लोक सभा अध्यक्ष ने पारंपरिक भात समारोह में शिरकत कर बहन से किया वादा निभाया

Lok Sabha Speaker:
Lok Sabha Speaker:  लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सांगोद/कोटा में दिवंगत सीआरपीएफ जवान श्री हेमराज मीना और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी की रस्मों में शामिल होकर सालों पहले किया वादा निभाया और दिलों को छू लिया । पुलवामा हमले में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री हेमराज मीना की शहादत के छह साल बाद शुक्रवार को पहली बार उनके घर के आंगन में जश्न का माहौल था, जब परिवार और रिश्तेदार उनकी बेटी रीना की शादी के लिए इकट्ठा हुए।

Read Also- जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में सेना के जेसीओ की मौत, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

शहीद सीआरपीएफ जवान हेमराज मीना की पत्नी वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार के लिए यह बेहद खुशी का पल था। 2019 में हेमराज मीना की शहादत के बाद से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला वीरांगना मधुबाला के ‘राखी-भाई’ के रूप में कठिन समय में शहीद परिवार के साथ खड़े रहे। तब से लेकर अब तक ‘भाई’ ने न केवल परिवार का साथ दिया, बल्कि अपना वादा भी निभाया। कल जब मधुबाला की बेटी की शादी का समय आया, तो यह ‘भाई’ मायरा/भात लेकर अपनी बहन के घर पहुंचा और यह अनूठी रस्म निभाई। ‘बहन’ मधुबाला और उसके ‘भाई’ के बीच इस भावनात्मक जुड़ाव को देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो गया। आखिर यह कोई और नहीं बल्कि लोक सभा अध्यक्ष  ओम बिरला ही थे, जो पुलवामा में शहीद हुए हेमराज मीना की बेटी की शादी में मायारा के साथ पहुंचे थे।
पुलवामा हमले में शहादत के बाद शहीद हेमराज के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था । हालांकि, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समय रहते जो मदद की, उससे उनका  दर्द कुछ कम हुआ। अध्यक्ष ने वीरांगना मधुबाला के साथ भाई-बहन का अटूट रिश्ता बनाया और जीवन के हर सुख-दुख में परिवार के साथ खड़े रहने का वादा किया। पिछले छह वर्षों से राखी और भाई दूज पर वीरांगना मधुबाला उन्हें राखी बांधती हैं और तिलक करती हैं। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी पर लोक सभा अध्यक्ष एक बार फिर शहीद के परिवार के साथ खड़े रहे ।
भाई ने ओढाई चुनरी, बहन ने किया तिलक
लोक सभा अध्यक्ष ने सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री, हीरालाल नागर के साथ वीरांगना मधुबाला का सम्मान किया । परंपरा के अनुसार अध्यक्ष महोदय ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई, जबकि बहन ने श्री बिरला का तिलक एवं आरती की। श्री बिरला ने शहीद श्री हेमराज मीना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वीरांगना मधुबाला, बिरला एवं वहां उपस्थित सभी परिजन पुलवामा के शहीद हेमराज मीना को याद कर भाव विभोर हो गए। बिरला ने कहा कि शहीद मीना का सर्वोच्च बलिदान और देशभक्ति पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *