पंजाब। कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। इसी कड़ी में पंजाब दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने ट्रैक्टर पर लगाए गए गद्देदार सोफे पर बैठकर किसानों के हक की आवाज बुलंद की। लेकिन इसको लेकर एक ओर जहां सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे ले रहे हैं वहीं बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। ट्रैक्टर में लगे ‘सोफे’ पर राहुल को बैठा देख सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते हुए उनको ‘भारत का मिस्टर बीन’ बता रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से राहुल गांधी को हराने वाली बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘वीआईपी किसान’ बताया। एक फोटो में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे, जिस पर ईरानी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं। उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है।’
राहुल गांधी को ट्रैक्टर सोफा पर बैठने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्वीट कर कहा, ट्रैक्टर पर रखा गद्देदार सोफा विरोध नहीं है। यह ‘विरोध का पर्यटन’ है। बीजेपी के उस रुख को दर्शाता है कि कांग्रेस का विरोध महज किसानों को भ्रमित करने के लिए है। लेकिन किसान इतने पढ़े लिखे और बुद्धिमान हैं कि वे इस मुखौटे के पीछे सब कुछ देख सकते हैं। कांग्रेस का यह विरोध महज राजनीतिक और निहित स्वार्थों से प्रेरित है।
The 'protest' launched by Congress is a political protest by those whose vested interests are hurt by the #FarmBills.
Cushioned sofas on tractors is not a protest.
It is ‘Protest Tourism’ to misguide our farmers who are educated & intelligent to see through this facade. pic.twitter.com/MiYz7IndYf
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 5, 2020
आपको बता दें, कृषि कानून के विरोध में राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली की शुरुआत रविवार को मोगा से की थी। ‘किसान बचाओ यात्रा’ के दूसरे दिन राहुल गांधी ने पंजाब के संगरूर में रैली की और इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर कृषि कानूनों को लेकर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मंडी का सिस्टम है, पूरी खरीदारी का सिस्टम है, पीडीएस का सिस्टम है। इस सिस्टम में कमियां हैं, मैं भी मानता हूं, कांग्रेस भी मानती है। इस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
