Baba Ramdev News: योग गुरु स्वामी रामदेव ने पहलगाम के आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है। स्वामी रामदेव का कहना है कि भारत को भी अब इजरायल और अमेरिका की तरह जवाब देना चाहिए। हरिद्वार स्थित योग ग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के बाद भारत में ये पहला हिंदुओं को टारगेट करने वाला हमला होने के साथ-साथ भारत के आपस में मिलजुल कर रहने वाले हिंदू और मुसलमान को बांटने की साजिश भी है।
Read also- Uttar Pradesh News: कानपुर के स्कूलों में भीषण गर्मी से बचाव के लिए अपनाए जा रहे हैं सुरक्षा उपाय
रामदेव ने कहा कि अब सरकार को पीओके का विलय हिंदुस्तान में कर देना चाहिए और वहां चल रहे आतंकी कैंपों को भी ध्वस्त कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही समय है जब भारत को कायरता और सहिष्णुता के नारे छोड़कर अमेरिका और इजरायल की तरह अपनी ताकत दिखानी चाहिए।