Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती सौदों के बाद भारी गिरावट दर्ज की गई।बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त खोते हुए देर सुबह के कारोबार में 1,004.04 अंक की गिरावट के साथ 78,797.39 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 338.1 अंक फिसलकर 23,908.60 अंक पर पहुंच गया।विशेषज्ञों ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को लेकर चिंता ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक का शेयर 4.50 प्रतिशत टूटा.. Stock Market
Read also-सीमा की टांगे कांप रही, और वो काला बैंगन….पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा के पति हैदर का सामने आया वीडियो
अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।हालांकि, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे।
Read also-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली बंद! नहीं खुलेंगे बाजार, पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोल
अमेरिकी बाजार गुरूवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक कम्पोजिट में 2.74 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 2.03 प्रतिशत और डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.23 प्रतिशत की तेजी आई।अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत चढ़कर 66.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरूवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
 
			
 
	 
						 
						