JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन का दबदबा कायम, ABVP के खाते में संयुक्त सचिव का पद

JNU Election Result: Left alliance dominates JNU student union elections, ABVP gets the post of joint secretary, JNUSU,JNUSU Election, JNU Election Result 2025, JNUSU Polls 2025, JNU ABVP Lead, JNU Left vs ABVP, JNU Central Panel Election, JNU Election Live Updates, JNUSU Election News, JNU Student Union Result, JNU ABVP vs Left Battle, JNU Election 2025 Winner

JNU Election Result: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन ने दबदबा बरकरार रखा है। गठबंधन को अध्यक्ष समेत तीन सीटों पर जीत मिली है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक पद पर जीत दर्ज की।

Read Also: प्रदेश को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का मिला प्रस्ताव, 75,000 हजार रोजगार का होगा सृजन

एआईएसए के नितीश कुमार को प्रेसिडेंट घोषित किया गया, डीएसएफ की मनीषा को वाइस-प्रेसिडेंट चुना गया, डीएसएफ की मुन्तेहा ने महासचिव (जेनरल सेक्रेटरी) का पद जीता, और एबीवीपी के वैभव मीना को संयुक्त सचिव (ज्वॉइंट सेक्रेटरी) चुना गया।
करीब एक दशक में पहली बार, एबीवीपी ने जेएनयूएसयू के सेंट्रल पैनल में वापसी की है, जो 2016 से लगातार वामपंथी संघ का गढ़ रहा है। यह तब हुआ जब यूनाइटेड लेफ्ट – एआईएसए और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने इस साल के चुनाव में अलग-अलग रास्ते अपनाए।

Read Also: Weather Update: राजस्थान से दिल्ली तक गर्मी का तांडव, पूर्वी भारत में बरसेगी राहत की फुहारें

चुनाव में एआईएसए ने डीएसएफ के साथ एक पैनल बनाया, जबकि एसएफआई ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन के साथ गठबंधन किया था। एबीवीपी ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। 25 अप्रैल को हुए चुनाव में 7,906 पात्र छात्रों में से 5,500 ने मतदान किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *