Kota News: परीक्षा से एक दिन पहले नीट छात्रा ने की आत्महत्या, घर में पसरा सन्नाटा

Kota News:

Kota News: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की एक परीक्षार्थी ने रविवार को होने वाली इस परीक्षा से एक दिन पहले पार्श्वनाथ इलाके में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ये जानकारी दी। कुन्हाड़ी पुलिस थाने के मंडल निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने पीटीआई को बताया कि छात्रा की उम्र 18 साल से कम थी और वो मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी।

Read also- दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में गिरा पारा

उन्होंने छात्रा का नाम बताने से इनकार कर दिया। वो अपने माता-पिता के साथ पिछले कई साल से कोटा में रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी।छात्रा को रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली नीट-यूजी की परीक्षा देनी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा शनिवार शाम को अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लोहे की ग्रिल से फांसी लगा ली।

Read also- Fitness Initiative: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने साइकिल चलाकर लोगों को दिया फिटनेस का संदेेश

उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर ही थे और उन्हें छात्रा रात करीब नौ बजे मृत मिली। अधिकारी ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कोटा में कोचिंग कर रहे किसी छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का ये इस साल जनवरी से 14वां मामला है। पिछले साल कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुल 17 मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *