Road Accident: कर्नाटक में मंगलवार यानी की आज 6 मई की सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये दुर्घटना हुबली जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में इंगलाहल्ली क्रॉस के पास हुई। पीड़ित शिवमोग्गा जिले के सागर के रहने वाले थे, जो बागलकोट जा रहे थे।
Read Also: कटिहार में कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर… 8 की मौत, 2 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्नाटक मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। धारवाड़ एसपी गोपाल बायकोड ने बताया कि हुबली-विजयपुरा राजमार्ग पर एक कार और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हमने पीड़ितों के परिजनों को पहले ही सूचित कर दिया है, वो रास्ते में हैं। मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रहे हैं।
