उरी में मॉक ड्रिल, आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का परीक्षण

Jammu Kashmir: Mock drill in Uri, testing the preparedness of emergency services, Mock drill india, mock drill location in india, mock drill district name list, list of districts for mock drill, india mock drill, mock drill kya hota hai, mock drill news, mock drill on 7th may, mock drill states, India News in Hindi, Latest India News Updates- #mockdrill, #indianews, #LatestNews, #Pakistan

India-Pakistan: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के उरी में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के चार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी जारी है। भारतीय सेना भी उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है। India-Pakistan:

Read Also: Mango Shake for Diabetes: क्या मैंगो शेक से बढ़ता है शुगर लेवल ? सच जानकर आप चौंक जाएंगे

इलाके में और ज्यादा दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं और दूसरे जिलों से भी मदद बुलाई गई है। फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने पीटीआई वीडियो को बताया कि इलाकों में भारी गोलाबारी की जा रही है, जिससे आग लग सकती है, आग लगने की आपात स्थिति में हम तुरंत मौके पर पहुंचे। हमें सुबह करीब तीन बजे फोन आया कि दो घरों में आग लग गई है, हम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। हमारे पास उरी में एक दमकल वाहन था, इसलिए डीजी ने हमें चार और दमकल गाड़ियां दी हैं। मेरा लोगों को संदेश है कि शांत रहें और कुछ भी होने पर तुरंत हमें फोन करें, हम 24 घंटे उपलब्ध हैं।

Read Also: उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत, कई घायल

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भीषण गोलेबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन रात में स्थिति सामान्य रही। हालात के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके के सैकड़ों निवासी पहले ही सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं। पाकिस्तानी गोलेबारी में मारे गए 13 लोगों में ‘5-फील्ड रेजिमेंट’ के लांस नायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *