India-Pakistan Conflict: जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के नागरिक इलाकों में कई बिना फटे गोले मिले हैं।भारतीय सेना जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाकों में घरों और खेतों के पास मौजूद जिंदा गोले को ट्रैक करके नष्ट करने के लिए अभियान चला रही है।ये अभियान सोमवार को शुरू हुआ।अधिकारी गांवों में जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं, जिसमें निवासियों को किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छूने की चेतावनी दी जा रही है।ग्रामीणों को उनके घरों में रहने की अनुमति देने से पहले इन इलाकों को साफ किया जा रहा है।
Read Also: राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने झुंझुनू में शहीद जवान सुरेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।
