Jammu Kashmir : भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई पर रोक के बाद जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों में अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। लगातार गोलाबारी की वजह से अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हुए लोग अब वापस लौट रहे हैं।इलाके में फिलहाल शांति नजर आ रही है। हालांकि कई लोग आशंकित हैं कि तस्वीर फिर से बदल सकती है।अपने घरों को वापस लौटे लोग अब अपने रोजमर्रा के काम-काज और खेती-बाड़ी में जुट गए हैं।
Read also- बलिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या, पत्नी सहित चार लोग गिरफ्तार
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सीमा पार से लगातार गोलाबारी होने के बावजूद अपने घरों को छोड़कर नहीं गए। वे अपने घरों में रहते हुए भारतीय सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहते हैं।हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार की गई गोलाबारी की वजह से लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी थी।पाकिस्तान की कायराना हरकतों को देखते हुए गांव के सरपंच सरकार से हर परिवार के लिए अलग बंकर बनाने की गुजारिश कर रहे हैं ताकि तुरंत सुरक्षा मिल सके।
भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए थे।ये फैसला चार दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद लिया गया। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया था।