मथुरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चार लुटेरों के पैर में लगी गोली

Uttar Pradesh: Police encounter with criminals in Mathura, four robbers shot in the leg, mathura-crime,Mathura highway robbers,highway robbers,police encounter,SOG team,Farah police,Agra criminals,crime news,robbery arrest,stolen money recovered,illegal weapons,Uttar Pradesh news- #mathuravrindavan, #LatestNews, #highway, #robbers, #Crime, #UttarPradesh, #police, #Encounter

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार 24 जून की रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में हुई एक लूट के बाद से संदिग्ध परवेश, आकाश, मोहित और विशाल पुलिस की रडार पर थे। Uttar Pradesh:

Read Also: दिल्ली के रोहिणी इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तलाशी अभियान जारी

अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि 21 जून को मथुरा में लूट की एक वारदात हुई थी, जिसमें बाइक सवार दो लोगों को दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर काबू कर लिया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक लुटेरों ने सोने की चेन, 5000 रुपये से भरा पर्स और एक मोबाइल फोन लूट लिया था।

Read Also: 282 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था लेकर विशेष उड़ान पहुंची दिल्ली

मथुरा अतिरिक्त एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना महावन में 21 जून को ये घटना घटित हुई थी। जिसमें दो व्यक्ति एक अपनी मोटरसाइकल पर जा रहे थे। उनको चार बदमाश आए और उनको तमंचे की नोंक पर ओवर पावर किया और उनके पास से एक जो चेन पहने हुए थे, मेंहगी चेन थी, वो छीन ले गए। उनका पर्स छीन ले गए जिसमें पांच हजार रुपय थे और उनका एक नथिंग कंपनी का मोबाइल था, उसको छीनकर लेकर चले गए। आज शाम को ये नव निर्मित बरेली हाईवे के पास में एसओजी प्रभारी राकेश और महावन प्रभारी सुधीर की टीम चेकिंग कर रहे थे। पांच बदमाश इन दो वाहनों पर आए। इन्होंने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस टीम पर फायर किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *