स्पेशल CBI जज सुधीर परमार की गिरफ्तारी के विरोध में रोहतक के वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड

Sudhir Parmar Judge-रोहतक। हरियाणा स्पेशल सीबीआई जज सुधीर परमार की गिरफ्तारी के विरोध में रोहतक बार एसोसिएशन के वकीलों ने आज वर्क सस्पेंड कर दिया और सरकार पर ईडी का इस्तेमाल कर जज व उसके परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं वकीलों ने चेतावनी दे दी है कि इसी तरह से चला रहा तो यह एक दिन का वर्क सस्पेंड अनिश्चितकाल के लिए भी हो सकता है। सुधीर परमार रोहतक बार एसोसिएशन के मेंबर भी रहे हैं…Sudhir Parmar Judge

रोहतक जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट ने कहा कि सरकार ने जालसाजी कर जज सुधीर परमार को फसाया है और काफी दिनों से उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। आखिर ईडी का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जो सरासर गलत है।

Read also –सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि निष्पक्ष होना चाहिए भारत का चुनाव आयुक्त,डॉ.सुशील गुप्ता

सुधीर परमार रोहतक जिला बार एसोसिएशन के मेंबर भी रहे हैं और काफी लंबे समय तक उन्होंने यहां पर प्रैक्टिस की है। वे उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं वे नेक और ईमानदार व्यक्ति हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। इसी वजह से आज उन्होंने वर्क सस्पेंड किया है। सरकार न्यायिक व्यवस्था की स्वतंत्रता को भी खत्म करना चाहती है। भले ही आज एक दिन के लिए वर्क सस्पेंड किया गया है लेकिन यह अनिश्चितकाल के लिए भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *