Auto Sales: धड़ाम से गिरी मई में कारों की बिक्री, भारत-पाकिस्तान तनाव रहा….
- Ajay Pal,
- Jun 6th, 2025
- (3:54 pm)
Auto Sales: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण कई राज्यों में ग्राहकों के खरीदारी में देरी करने और छोटी कारों की मांग में नरमी आने से मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार तीन प्रतिशत की गिरावट आई।वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने ये जानकारी दी। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, पिछले महीने यात्री वाहनों का पंजीकरण 3,02,214 इकाई रहा, जबकि मई 2024 में ये 3,11,908 इकाई रहा था।
Read Also: Cricket Updates: हमने अभी यह तय नहीं किया है कि जसप्रीत बुमराह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे – गौतम गंभीर
इसमें कहा गया, छोटी कारों की मांग सबसे अधिक प्रभावित हुई है। सीमित वित्तपोषण और कमजोर उपभोक्ता भावना इसकी मुख्य वजह रही।जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में युद्ध संबंधी चिंताएं और सीमा पर तनाव बढ़ने से ग्राहकों ने खरीदारी में देरी की। हालांकि, बुकिंग काफी अच्छी रही, लेकिन स्थगित निर्णयों के कारण खुदरा बिक्री में कमी आई।
Read Also- श्रीनगर रेल संपर्क सितंबर से चालू हो जाएगा- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
वाहन डीलरों के संगठन के अनुसार, मई में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 16,52,637 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 15,40,077 इकाई थी।वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 75,615 इकाई रह गई, जिसकी वजह माल ढुलाई चक्र में नरमी, नकदी की तंगी और भू-राजनैतिक तनाव रहा।
हालांकि, थोक बिक्री में तेजी आई क्योंकि मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और डीलरों ने जून, 2025 के अनिवार्य ‘एसी ड्राइवर-केबिन’ विनियमन से पहले भंडार बनाए रखा था।तिपहिया वाहनों का पंजीकरण मई में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 1,04,448 इकाई हो गया।
