Sana Sultan: अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सना सुल्तान ने शनिवार को मुंबई के अंधेरी स्थित मूनशाइन स्टूडियो के बाहर अपने पति वाजिद खान के साथ ईद का जश्न मनाया।जैसे ही दोनों बाहर आए, पैपराजी ने उन्हें “ईद मुबारक” कहा। इस मौके पर सना और वाजिद ने मिठाइयां बांटी और मीडिया से बातचीत भी की। उनकी इस प्यारी पहल ने त्योहार की खुशियों को और भी खास बना दिया।
Read also- Bihar: दूसरे से बात करने के शक में युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट
सना सुल्तान ने अपने दमदार अभिनय और लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। उनके काम को यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है, जिससे उन्हें एक मजबूत और चाहने वाला फैनबेस मिला है।ईद के इस खास मौके पर सना और वाजिद ने जिस तरह से अपने फैंस और पैपराजी के प्रति प्यार और आभार जताया, वो दिल छू लेने वाला था।