Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की चुनौतीपूर्ण फिल्में और भूमिकाएं चुनने की हिम्मत की प्रशंसा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा।अमिताभ ने शनिवार रात को अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया। उसके साथ अभिषेक की फोटो भी थी।अमिताभ ने कहा कि पर्दे पर अभिषेक ने हर किरदार को बहुत ही समर्पण के साथ निभाया है।अमिताभ ने अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए कहा, “उन्होंने (अभिषेक) जो भी रोल स्वीकार किया और जो भी किरदार निभाया, वो बहुत ही समर्पण के साथ किया। उन्होंने हमेशा अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। जिस तरह की फिल्में उन्होंने की और जिस तरह के रोल उन्होंने किए उससे उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिला।
Read also- भारतीय दूतावास: ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को निकाल रहा है भारत
उन्होंने आगे लिखा- “मुझे बचपन में महान हिंदी कवि श्री राम धारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा मेरी ऑटोग्राफ बुक में लिखे गए शब्द याद हैं, जब वो अक्सर इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हमारे घर आते थे…’सफलता उन्हीं को मिलती है जो हिम्मत करते हैं और काम करते हैं’, ‘अभिनय’ का मतलब प्लेटफॉर्म या फिल्म में एक्टिंग करना नहीं है, बल्कि जीवन में हिम्मत करना और अभिनय करना है।”उन्होंने आगे कहा कि अभिषेक ने हमेशा ऐसी फिल्में और किरदार निभाने का साहस दिखाया है जो उन्हें चुनौती देते हैं और उन्होंने उन फिल्मों को किया भी है। अभिषेक ने हमेशा साहसी किरदार निभाए हैं। मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे के प्रति मेरा प्यार।
Read also- UP: हरदोई में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
अभिषेक ने साल 2000 में अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में अपने करियर की शुरुआत की। जे. पी. दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक ने भारतीय मुस्लिम की भूमिका निभाई, जो कच्छ के महान रण में अवैध शरणार्थियों को भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा पार करने में मदद करता है।अभिषेक हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे दिग्गज कलाकार हैं।छह जून को रिलीज हुई ये फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। फिल्म का पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था।