राष्ट्रपति मुर्मू की देशवासियों को भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा उत्सव की शुभकामनाएं, शांति और सौहार्द की कामना

Jagannath Rath Yatra: President Murmu wishes the countrymen on the occasion of Lord Jagannath's Rath Yatra festival, wishes for peace and harmony, Jagannath Rath Yatra 2025, Jagannath Rath Yatra starts, how long will Jagannath Rath Yatra continue, interesting things related to Jagannath Rath Yatra, clarification of golden lantern in Jagannath Rath Yatra, why golden lantern is used in Jagannath Rath Yatra, jagannath bhagwan, religion news- #jagannathpuri, #JagannathRathYatra, #LatestNews, #RathYatra2025

Jagannath Rath Yatra: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार यानी की आज 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह के माहौल के लिए कामना की। सालाना यात्रा के दौरान, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को श्री जगन्नाथ मंदिर से पुरी के श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचकर ले जाया जाता है। भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु पुरी में इकट्ठा होते हैं।  Jagannath Rath Yatra

Read Also: मुरादाबाद में मुहर्रम की तैयारियां, डीजीपी ने जारी किए निर्देश

इस अवसर पर देश के दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह की रथ यात्राएं निकाली जाती हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, रथ यात्रा के मौके पर मैं भारत और विदेश में रहने वाले महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालु भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन को रथ पर विराजमान देखकर दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, इस पावन अवसर पर मेरी महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण बना रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *