Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की मशहूर सालाना रथ यात्रा में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। रथ यात्रा की शुरुआत पारंपरिक ‘पहंडी बिजे’ अनुष्ठान के साथ हुई। इसमें पवित्र त्रिदेवों, भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को भव्य जुलूस के साथ जगन्नाथ मंदिर से सिंह द्वार के पास खड़े रथों तक लाया गया।
Read Also: Uttar Pradesh: संभल में तोड़ी गई ‘अवैध’ मजार
‘पहंडी बिजे’ के बाद तीनों देवताओं को उनके रथों पर बिठाया गया। सालाना उत्सव में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन माझी और कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे हुए थे। महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सहित करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
तीन बजे पुरी राजपरिवार के मुखिया गजपति दिव्यसिंह देब ने रथ यात्रा की आधिकारिक शुरुआत के लिए सोने के झाड़ू से रथों की सफाई की। इस परंपरा को ‘छेरा पाहनरा’ कहते हैं। शाम करीब चार बजे भगवान बलभद्र के तालध्वज को हजारों श्रद्धालुओं ने खींचना शुरू किया।
Read Also: दुनियाभर में सब्सक्रिप्शन के मायाजाल में फंसते जा रहे लोग, ये खास सर्विस बनी एक बड़ा खतरा !
देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को भी कुछ दूरी तक खींचा गया। थोड़ी दूर जाने के बाद जुलूस रोक दिया गया। परंपरा के मुताबिक सूर्यास्त के बाद रथों को नहीं खींचा जाता है। फिलहाल तीनों रथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर हैं। आज सुबह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा फिर शुरू होगी। Jagannath Rath Yatra
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

