वडोदरा में पुल ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13

Gujarat News: Death toll in Vadodara bridge collapse incident rises to 13, Gujarat bridge accident, vadodara, sdrf, vadodara bridge collapse, vadodara bridge accident, anand, India News in Hindi, Latest India News Updates, Gujarat bridge accident, vadodara, sdrf, vadodara bridge collapse, vadodara bridge accident, anand, #gujarat, #GujaratiNews, #LatestNews, #vadodara, #IndiaNews, #surf, #bridge, #accident

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा जिले में एक नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में दो और शव बरामद होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार 10 जुलाई को यह जानकारी दी। बुधवार 9 जुलाई की सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए।  Gujarat News:

Read Also: CM योगी ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अयोध्या में पौधारोपण

वडोदरा जिले के एसपी रोहन आनंद ने बताया, बुधवार 9 जुलाई की रात को नदी से दो और शव बरामद होने के साथ पुल ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस घटना में घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। रात में मिले दोनों शवों की पहचान मेहराम हथिया (51) और विष्णु रावल (27) के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मध्य गुजरात को राज्य के सौराष्ट्र से जोड़ने वाले गंभीरा-मुजपुर पुल का एक स्लैब बुधवार सुबह करीब सात बजे ढह गया। जिससे पुल से गुजर रहे वाहन नदी में गिर गए। आनंद ने बताया कि बचाए गए नौ लोगों में से पांच लोग घायल हैं और उनका वडोदरा के एसएसजी (सर सैयाजीराव जनरल) अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

Read Also: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सड़क एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम उच्च स्तरीय जांच के लिए गुरुवार सुबह यहां पहुंची। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अन्य एजेंसियां नदी में खोज और बचाव अभियान संचालित कर रही हैं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि वडोदरा के डीएम अनिल धमेलिया सहित विभिन्न अधिकारी गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान का निरीक्षण किया, जबकि राजस्व अधिकारियों और पुलिस की टीम रात भर यहां डेरा डाले रही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *