महिला ने की शराबी पति की हत्या, घर में गड्ढा खोदकर शव को दफनाया

Crime News: Woman kills drunken husband, buries body by digging a pit in the house, Guwahati woman kills husband, Drunk husband murder case, Assam crime news 2025, Pandu murder mystery Guwahati, Wife buries husband body at home, Domestic dispute leads to murder, Assam woman confesses murder, #guwahati, #MurderCase, #LatestNews, #Crime

Crime News: असम के गुवाहाटी में एक महिला ने कथित तौर पर अपने शराबी पति की हत्या कर दी और घर में ही गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। पुलिस ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला ने रविवार 14 जुलाई को जालुकबारी पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और अपने पति की हत्या की बात कबूल की।

Read Also: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए नई सुविधा, महज 200 रुपये में 3 घंटे तक ठहर सकेंगे

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने बताया कि उसने 26 जून की रात झगड़े के दौरान अपने पति की हत्या कर दी थी। उसने दावा किया कि वो बहुत नशे में था और गुस्से में आकर उसने पति को मार डाला। उन्होंने कहा, उसने खुद अपने घर के परिसर में चार-पांच फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को उसी में दफना दिया। शहर के पांडु इलाके में स्थित उसके घर से शव को खोदकर निकाला गया है।

Read Also: जम्मू में बना ‘संस्कृत मोहल्ला’, प्राचीन भाषा को बढ़ावा देना है मकसद

अधिकारी ने कहा, हमें शक है कि हत्या में और लोग भी शामिल थे, क्योंकि महिला खुद गड्ढा खोदकर शव को दफना नहीं सकती थी। हमारे पास कुछ सुराग हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला के देवर ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद वो सामने आई। महिला ने शुरू में परिवार और पड़ोसियों को बताया था कि उसका पति काम के सिलसिले में केरल गया है और फिर खुद गायब हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *