Sports News: भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लीजेंड्स मैच रद्द

Sports News: शिखर धवन समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स’ में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है।भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में इस मैच में शामिल होने से इनकार किया था।इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा।

Read also- Axiom4: शुभांशु शुक्ला और ‘एक्सिओम-4’ अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सोमवार को विदाई का समय

‘इंडिया लीजेंड्स’ की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं और टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी।उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ ‘सुखद यादें’ बनाना था।

Read also- Amitabh Bachchan Motivation: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को प्रोत्साहित करते हुए कहा- कभी हार न मानना

बयान में कहा गया, “जब हमें पता चला कि इस वर्ष पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेल आयोजनों में भागीदारी हो रही है, तो हमने भी सोचा कि डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें। लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।बयान में कहा गया,‘‘ इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है। हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग ये समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।’’भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ‘एक्स’ पर बयान साझा किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिस्सा न लेने की बात कही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *