बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। PM मोदी आज काशी की जनता को बड़ी सौगात देते हुए करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
Read Also: HKRNL में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों नहीं हटाया जाएगा, हरियाणा सरकार ने किया दुष्प्रचार का खंडन
आपको बता दें, PM मोदी आज 2 अगस्त को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़ी सौगात देने के लिए आ रहे हैं। यह उनका 51वां काशी दौरा होगा। इस दौरान वह 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी आज किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। PM मोदी करीब 3 घंटे काशी के प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
PM मोदी ने बीते दिन अपने काशी दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए पोस्ट में लिखा कि,”काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।”