Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार यानी की आज 2 अगस्त को मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रात में शुरू हुई थी। Jam mu Kashmir
Read Also: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रणजीत सिंह गिल के आवास पर मारा छापा, 1 दिन पहले हुए थे BJP में शामिल
सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी और उन्होंने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद रात में अभियान को रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया गया और इलाके में अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया। Jammu Kashmir
Read Also: दिल्ली सरकार का झुग्गीवासियों के लिए बड़ा तोहफा! 50,000 फ्लैट में शिफ्ट करने की तैयारी
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ अब भी जारी है।