नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी का ट्वीट मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लघंटन है। बीजेपी ने बिहार चुनाव आयोग में इस बाबत शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। लेकिन मतदान शुरु होने के 1 घंटे बाद राहुल गांधी के किए एक टवीट को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई। बिहार में बुधवार को 71 सीटों के लिए जैसे ही मतदान शुरु हुआ उसके कुछ देर बाद 8 बजकर 31 मिनट पर राहुल गांधी ने टवीट करते हुए लिखा-
इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए आपका वोट ही सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाए।
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई और इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की माग को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई। बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जबकि पहले चरण के लिए वोटों की अपील करने का समय 28 घंटे पहले ही खत्म हो चुका है बावजूद इसके राहुल गांधी टवीटर के जरिए वोटों की अपील कर रहे हैं। राहुल गांधी की ये अपील आचार संहिता का उल्लंघन है।
Also Read- “NDA जो कहती है वो करती है, कुशासन से सुशासन की तरफ बिहार”- पीएम मोदी
इसलिए हम चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि वो राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। बिहार के पहले चरण में वहां के 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। पिछले बार इन 71 सीटों पर स्थिति देखें तो पता चलता है कि 71 में ज्यादातर सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई थी। बहरहल अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में क्या चुनाव आयोग राहुल गांधी के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

