Parliament: संसद के मॉनसून सत्र का आज एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, SIR को लेकर विपक्ष का विरोध जारी

Parliament: संसद के मॉनसून सत्र में आज भी कोई राहत नहीं मिली। विपक्षी दलों ने बिहार में चल रहे SIR अभियान को “लोकतंत्र पर हमला” करार देते हुए जमकर हंगामा किया।कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार पर प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, “SIR वापस लो” और “वोट चोरी बंद करो”।Parliament:

Read also- सूट-सलवार पहनने पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में NO एंट्री, वजह जान चौंक जाएंगे आप

विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि  SIR अभियान वोटरों के अधिकार छीनने की साजिश है। दलित, आदिवासी और गरीब समुदायों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।”सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की आड़ में सरकार अपनी मनमानी कर रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यह साजिश रची जा रही है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”वही संसद की कार्रवाही शुरू होती ही दोनों सदनो में हंगामा शुरू हो गया।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील कीParliament:

Read also- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, वोट चोरी पर दिया बड़ा बयान

हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पहले 12 बजे फिर राज्यसभा की कार्रवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।वही लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे और फिर दिनभर के लिये स्थगित कर दी गयी।सत्ता पक्ष के सांसदों ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन SIR एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसे चुनाव आयोग संभाल रहा है। यह कोई नई बात नहीं है, पहले भी ऐसा होता रहा है।सरकार का कहना है कि SIR पर चर्चा संभव नहीं, क्योंकि यह चुनाव आयोग का मामला है और यह सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।संसद का मॉनसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, लेकिन अब तक केवल ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर ही चर्चा हो पाई है।Parliament:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *