Karnataka ATM Loot : कर्नाटक के बल्लारी जिले के तालूर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में बीती रात लाखों की लूट की वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने एटीएम में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने का फायदा उठाया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने एटीएम स्थल पर गहन जांच शुरू कर दी है.Karnataka ATM Loot
Read also-Karnataka News : विश्व हाथी दिवस पर मैसूर पहुंचे हाथियों का हुआ जमकर स्वागत, दशहरा महोत्सव में होंगे शामिल
आपको बता दें कि मंगलवार रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने एटीएम लूटने की कोशिश कर रहे आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।ये घटना बल्लारी में कलम्मा सर्कल के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में हुई.Karnataka ATM Loot
Read also-Indore Ganesh Idol: इंदौर में POP से बनाई जा रहीं भगवान गणेश मूर्तियों, प्रशासन ने की जब्त
पुलिस ने आरोपी को एटीएम का कैश बॉक्स ले जाते समय पकड़ लिया। एएसआई मल्लिकार्जुन ने आरोपी वेंकटेश (आनंतपुर, आंध्र प्रदेश निवासी) को गिरफ्तार किया।जब आरोपी ने एएसआई मल्लिकार्जुन पर हमला करने की कोशिश की, तो अतिरिक्त पुलिस बल को मदद के लिए बुलाया गया। कांस्टेबल निंगप्पा तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे.Karnataka ATM Loot