Stray Dogs: दिल्ली नगर निगम (दिननि) ने आवारा कुत्तों को आश्रय स्थल स्थानांतरित करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से अब तक 100 आवारा कुत्तों को उठाया है, और शहर के 20 पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) केंद्रों को आश्रय स्थलों में परिवर्तित किया है।शहर के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को ये जानकारी दी।सिंह ने बताया कि निगम ने बाहरी दिल्ली में आवारा पशुओं को रखने के लिए 85 एकड़ का एक भूखंड भी चिह्नित किया है।सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’से बातचीत में कहा कि नगर निकाय ने और अधिक कुत्ता आश्रय स्थल बनाने के लिए भूमि की तलाश शुरू कर दी है।Stray Dogs
उन्होंने कहा कि वो न्यायालय के निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे, जिसकी शुरुआत आक्रामक और रेबीज से संक्रमित कुत्तों से होगी।महापौर ने बताया कि निगम द्वारका स्थित एबीसी केंद्र का विस्तार करेगा, जबकि तीसरे चरण में घोगा डेरी की 85 एकड़ भूमि में बड़े आश्रय स्थल स्थापित करने पर विचार किया जाएगा।Stray Dogs
उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के बाद दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को आठ सप्ताह के भीतर सड़कों से उठाकर उपयुक्त प्राधिकारियों द्वारा बनाए जाने वाले आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया जाए।न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने विशेषकर बच्चों को काटने से रेबीज की समस्या की स्थिति उत्पन्न बहुत गंभीर है।Stray Dogs
Read also- जनता के लिए 16 अगस्त से खुल रहा अमृत उद्यान, बबलिंग ब्रुक बना आकर्षण का केंद्र
महापौर ने कहा, ‘‘हमने लोगों को आश्वासन दिया था कि हम आदेश का 100 प्रतिशत पालन करेंगे। हमें निवासियों से लगातार फोन आ रहे हैं और अब तक 100 आवारा कुत्तों को पकड़ा जा चुका है।’’
उन्होंने बताया कि पहले चरण में केवल उन कुत्तों को ही पकड़ा जाएगा जो आक्रामक, रेबीज से संक्रमित या बीमार हैं।सिंह ने बताया कि वर्तमान में निगम के पास 20 एबीसी केंद्र हैं, जिन्हें पकड़े गए कुत्तों को रखने के लिए आश्रय स्थलों में परिवर्तित किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि कुत्तों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।’’Stray Dogs
महापौर के मुताबिक अगले चरण में नगर निकाय द्वारका में एबीसी केंद्र का विस्तार करने की योजना बना रहा है, जबकि तीसरे चरण में घोगा डेरी में बड़े आश्रय स्थल स्थापित करने पर विचार किया जाएगा।सिंह ने कुत्तों को आश्रय स्थल में रखने के लिए भूमि और धन की उपलब्धता के बारे में कहा कि इनमें से किसी की भी कमी नहीं है और वित्तपोषण कोई मुद्दा नहीं होगा।Stray Dogs
उन्होंने कहा, ‘‘ये जनता की सरकार है और ये हमारी प्राथमिकता है क्योंकि निवासी लंबे समय से समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अब हमारे पास संसाधन हैं और हम योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।’’सिंह के मुताबिक वर्तमान में 25 टीम पूरे शहर में काम कर रही हैं और निवासियों के कॉल का जवाब दे रही हैं।उन्होंने बताया कि निगम जल्द ही आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन शुरू करेगी।Stray Dogs