अयोध्या में इस बार बेहद भव्य़ होगा दीपोत्सव, एक साथ जगमगाएंगे 21 लाख से ज्यादा दीप

Ayodhya Deepotsav:इस साल के दीपोत्सव की तैयारी अयोध्या में पहले ही शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 नवंबर को अयोध्या के 47 घाटों पर 21 लाख मिट्टी के दीये जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल के दीपोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि थे, जिसमें वर्तमान विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 15.76 लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए थे।इस साल का दीपोत्सव खास होगा क्योंकि अगले साल जनवरी में निर्माणाधीन राम मंदिर का उद्घाटन भी होना है।

Read also-दो दशक बाद फिर भारत के बाजार में लौट रही है डैवू कंपनी

प्रो.एस.एस.मिश्रा नोडल अधिकारी दीपोत्सव:इस बार दीपोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बार का लक्ष्य 21 लाख दीप जलाने का है, जिसके लिए हम 24 लाख दीपों से घाटों को सजाने का कार्य करेंगे। जिसमें अभी तक 51 घाटों पर चिह्नित का काम पूरा कर लिया गया है। इस साल के दीपोत्सव के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने का ठेका नोएडा की कंपनी ग्रेविटी को दिया गया है। उसने कार्यक्रम के लिए 27 लाख से ज्यादा लैंप का ऑर्डर दिया है।दीपोत्सव में हमें तेल का वितरण करना है हमें। उसके बाद 27 लाख दीपका का, 1,05 ,000 लीटर तेल के अलावा जो लाठी होती है ।

Read also-अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव: 15 देशों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं

जो वहां पर वालंटियर यूज करते हैं वो लाठी, पानी की बोतलें हमें देनी है और मिसलेनीअस आइटम्स बहुत सारे हैं।इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या और उसके सहयोगी कॉलेजों के 25,000 स्वयंसेवकों को भी अयोध्या प्रशासन ने न्योता दिया है।इस साल के दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में लोग उत्साहित हैं और एक और विश्व रिकॉर्ड बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *