79th IndependenceDay : छावनी में तब्दील हुआ लाल किला, दिल्ली में अभेद्य सुरक्षा, 14 हजार से ज्यादा जवान तैनात

79th IndependenceDay, #79thIndependenceDay, #RedFort, #DelhiSecurity, #IndependenceDayCelebration, #IndianArmy, #NationalPride, #SecurityMeasures, #PatrioticSpirit, #FreedomFighters, #UnityInDiversity,

79th IndependenceDay : स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी शुक्रवार को ‘हाई अलर्ट’ पर है और यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ऊंची इमारतों पर ‘स्नाइपर’ तैनात किए गए हैं, शहर भर में कैमरे लगाए गए हैं और 14,000 से अधिक सुरक्षा और यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। । इस अवसर पर दिल्ली पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है और सुरक्षा को कई स्तर पर पुख्ता किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों, ‘ड्रोन डिटेक्शन’ प्रणाली और चेहरे की पहचान करने वाले कैमरों एवं एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) कैमरों की मदद ली जा रही है.79th IndependenceDay

Read also-Krishna Janmashtami: पूरे राज्य में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, बाजारों में भक्त खरीदारों की भीड़

अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को लाल किले में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा तथा केवल चिह्नित वाहनों को ही इसके आसपास जाने की अनुमति होगी। अधिकारी ने बताया कि भीड़ पर नजर रखने के लिए ‘हेडकाउंट’ कैमरे और लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को चिह्नित करने के लिए भी उपकरण लगाए गए हैं और घुसपैठ का पता लगाने वाले कैमरे प्रतिबंधित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि लाल किले के पास ऊंची इमारतों की सुरक्षा के लिए ‘स्नाइपर’ और छतों पर निगरानी दल तैनात किए गए हैं जबकि निर्दिष्ट प्रतिबंधित क्षेत्रों में आवाजाही को प्रवेश नियंत्रण तंत्र से नियंत्रित किया गया है। इस बीच, सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डों हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर चौबीसों घंटे निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात की गई हैं.79th IndependenceDay

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की जांच, सामान की जांच और पहचान पत्र का औचक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुख्ता करने के साथ जल उपचार संयंत्रों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उत्तरी और मध्य जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. बी. के. सिंह ने ड्रोन रोधी तंत्र की निगरानी के लिए डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) स्तर के एक अधिकारी को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी पर निगरानी बढ़ा दी गई है और नदी में ‘स्पीड बोट’ तैनात की गई हैं.79th IndependenceDay

Read also- महासागर और अंतरिक्ष संसाधन भारत के भविष्य के आर्थिक उत्थान में मूल्यवर्धन करेंगे: डॉ. जितेंद्र सिंह

सिंह ने बुधवार को अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों को दाना खिलाने की कोई जगह न हो। अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश भी दिए गए है। यातायात कर्मियों को प्रतिबंधों का पालन कराने और वाहनों की सुचारू आवाजाही बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.79th IndependenceDay

अधिकारी ने कहा कि साइबर इकाइयों द्वारा सोशल मीडिया मंच पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि शांति भंग करने वाले किसी भी संभावित ऑनलाइन खतरे या गलत सूचना अभियान का पता लगाया जा सके और उसे बेअसर किया जा सके।

पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के लिए अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो सहित 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और 3,000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.79th IndependenceDay

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *