Gaya: पीएम मोदी ने बिहार को दी सौगात, गया -दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Gaya:

Gaya: पीएम मोदी ने आज बिहार को कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी,पीएम मोदी ने गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी दिखायी।पीएम मोदी ने करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।इस दौरान पीएम मोदी ने राजनीतिक विरोधियों पर खूब निशाना साधा।Gaya:

बिहार के गया में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दोनों ट्रेनें बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यटन और तीर्थयात्रा को बढ़ावा देंगी।Gaya

Read also- UP: वाराणसी में पार्किंग विवाद में शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त से नियमित रूप से चलेगी, जो गया से हर रविवार और गुरुवार को शाम 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, बौद्ध सर्किट ट्रेन बिहार के प्रमुख बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।इस मौके पर पीएम मोदी ने गया रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण की भी घोषणा की।पीएम मोदी ने कहा कि यह स्टेशन अब हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं से लैस होगा।Gaya

इसके अलावा पीएम मोदी ने, औंटा-सिमरिया गंगा पुल, बक्सर थर्मल पावर प्लांट, और मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। ये सभी परियोजनाएं बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देंगी।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार बिहार को प्रगति के पथ पर ले जा रही है। ये ट्रेनें, ये पुल, ये अस्पताल, ये बिहार के युवाओं, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के लिए हैं।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग केवल आलोचना में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी सरकार विकास के जरिए बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र की NDA सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है।पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षानीति की नई लकीर खींच दी है।Gaya

Read also- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाए

पीएम मोदी ने SIR पर विपक्ष के विरोध पर इशारों में हमला बोला।पीएम मोदी ने कहा कि देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है,बिहार के सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही है, हम हर घुसपैठिए को देश से बाहर करके ही रहेंगेवही विपक्ष ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनावी स्टंट करार दिया है।Gaya:

राजद और कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि ये परियोजनाएं केवल वोट बैंक को लुभाने के लिए हैं और पहले की कई घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। लेकिन एनडीए समर्थकों का कहना है कि ये परियोजनाएं बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।बिहार में इन नई परियोजनाओं और ट्रेनों से जहां एक ओर कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी का बिहार दौरा  राजनीतिक रूप से बेहद अहम रहा है।Gaya

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *