Gujarat News: गाजा युद्ध में पीड़ितों की मदद के नाम पर गुजरात की मस्जिदों से कथित तौर पर चंदा जुटाने वाले गिरोह में शामिल एक सीरियाई नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Read Also: Jagdeep Dhankhar: उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद टेबल टेनिस खेलकर और योग करके समय बिता रहे हैं धनखड़
अहमदाबाद अपराध शाखा ने बताया कि ऐसी गतिविधियां देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं और केंद्र तथा राज्य सरकार की एजेंसियां इसके असल मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। Gujarat News
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने अली मेघात अल-अजहर को हिरासत में लिया है, जो पर्यटक वीजा पर भारत में रह रहा था। अपराध शाखा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गाजा पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों से धन जुटाने के आरोप में सीरियाई गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लिया गया है। उसके तीन साथी फरार हैं।’’ Gujarat News
Read Also: Tiger: मध्य प्रदेश के सतपुड़ा अभ्यारण्य में बाघ की मौत, मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
अपराध शाखा के अनुसार, आरोपी पर्यटक वीजा पर भारत आए हुए थे, जो देश के पर्यटक वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले कार्य में लिप्त थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने के लिए धन जुटा रहा था। Gujarat News