Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में बढ़ा हुआ किराया आज यानी सोमवार यानी की आज 25 अगस्त से लागू हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रा की दूरी के आधार पर यात्री किराए में एक रुपये से लेकर चार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Delhi Metro
Read Also: ड्रीम11 के साथ नाता खत्म! नए प्रायोजक की तलाश में BCCI
दिल्ली मेट्रो के यात्री किराए में किए गए बदलाव के बाद सामान्य दिनों में यात्रियों को शून्य से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये की बजाए 11 रुपये देने होंगे। जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है। डीएमआरसी के इस कदम की यात्री आलोचना कर रहे हैं। मेट्रो में सफर करने वाले छात्र और मिडिल क्लास के लोगों का कहना है कि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ेगा। Delhi Metro
Read Also: 1971 के अनसुलझे मुद्दों पर पाकिस्तान विदेश मंत्री से हमारी सहमति नहीं- बांग्लादेशी विदेश मंत्री
जबकि कुछ लोगों का कहना है कि डीएमआरसी ने किराया बढ़ा दिया है, लेकिन मेट्रो की सेवाओं में उसके हिसाब से सुधार नहीं हुआ है। मेट्रो में 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है। रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी यात्रियों को ज्यादा किया देना होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की बात करें तो इस रूट पर किराए में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस बीच, डीएमआरसी का कहना है कि ये बढ़ोतरी ‘न्यूनतम’ है और इसका उद्देश्य किफायती सार्वजनिक परिवहन प्रदान करते हुए परिचालन लागत को संतुलित करना है। Delhi Metro