Patna: बिहार की राजधानी पटना में दो बच्चों की संदिग्ध हत्या के विरोध में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ।उग्र भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया।पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।Patna
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हिंसा पूर्व नियोजित लगती है, क्योंकि प्रदर्शनकारी पत्थर और ईंटों से लैस होकर आए थे।15 अगस्त की शाम पटना के इंद्रपुरी इलाके में एक खड़ी कार में दो बच्चों जिनमें एक लड़की और एक लड़का था, वो मृत गए थे। उसके बाद जनता का गुस्सा भड़क उठा।एक अधिकारी ने दावा किया कि लड़की नौ साल की थी जबकि लड़का पांच साल का था।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस घटना की जाँच में सक्रिय नहीं रही है।Patna
