वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़

(अंशिका राणा)- ODI World Cup 2023 UPDATE-क्रिकेट में 48 साल बाद ऐसा पहली बार होगा कि चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज़ ने ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए सभी 12 संस्करणों में हिस्सा लिया था लेकिन वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। 1 जुलाई शनिवार को वर्ल्ड कप के लिए हरारे में खेले गए क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हरा दिया। इस अहम मैच में वेस्टइंडीज़ ने स्कॉटलैंड को केवल 182 रनों का टारगेट दिया, जिसे स्कॉटिश टीम ने आसानी से चेज़ कर लिया। ऐसा क्रिकेट के इतिहास पहली बार होगा कि 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़ वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी। कैरेबियन क्रिकेट के लिए यह काफी शर्मिंदा भरा है।

वेस्टइंडीज़ ने इससे पहले वर्ल्ड कप के लिए सभी संस्करणों में हिस्सा लिया था। वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ल्ड कप में दो बार 1975 और 1979 में चैम्पियन रही थी। वहीं 1983 में फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार वर्ल्ड कप के लिए  क्वालीफाई करने में वेस्टइंडीज़ की टीम के प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा की वह वर्ल्ड कप लिए बेताब हो। क्वालीफायर के लिए खेलें गए पांचों मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम का मनोबल अच्छा नहीं था।

west indies: How did that happen? The great fall of West Indies cricket  explained - The Economic Times

 

Read also- भारतीय सहकारी महासम्मेलन में बोले PM मोदी – कोई बिचौलिया नहीं,कोई फर्ज़ी लाभार्थी नहीं

टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे कई वजह
1. फील्डिंग में दमखम नहीं।
2. इंजरी और अजीब रणनीति।
3. होल्डर से सुपर ओवर में बॉलिंग।
4. तैयारियों में कमी।
5. खराब शॉट सेलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *