Hyderabad Murder Case: हैदराबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर मूसी नदी में फेंक दिए. यह वारदात पिछले हफ्ते शनिवार शाम करीब 4.30 बजे मेडिपल्ली थाना क्षेत्र के बोडुप्पल इलाके में हुई. आरोपी की पहचान एक कैब ड्राइवर के रूप में हुई है.Hyderabad Murder Case
Read also- Bigg Boss19 : बिग बॉस 19 में पहले दो दिन में ही खाना बना विवाद, कंटेस्टेंट्स में हुआ झगड़ा
आपको बता दें कि 21 साल की पीड़िता पांच महीने की गर्भवती थी, जिसकी शनिवार शाम मेडिपल्ली स्थित घर पर उसके पति ने हत्या कर दी। मृतका ने पंजागुट्टा स्थित एक कॉल सेंटर में नौकरी शुरू की थी, लेकिन पति को उसकी गतिविधियों पर शक था. आरोपी ने उसे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया. मार्च 2025 में महिला गर्भवती हुई.Hyderabad Murder Case
Read also- SC/ST committee: लोकसभा अध्यक्ष करेंगे भुवनेश्वर में एससी-एसटी कल्याण समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
लेकिन झगड़े नहीं रुके. 22 अगस्त को महिला ने विकाराबाद जाकर मेडिकल चेकअप कराने और उसके बाद मायके में रहने की बात कही, तो विवाद बढ़ गया.बताया जा रहा है कि 27 साल का आरोपी पति राइड-हेलिंग कंपनी में ड्राइवर था। आरोपी ने पारिवारिक विवादों को लेकर अक्सर होने वाले झगड़ों के बाद शाम लगभग 4.30 बजे कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। बाद में उसने शव के टुकड़े-टुकड़े करके मूसी नदी में फेंक दिए.Hyderabad Murder Case