CSMT के पास यातायात बाधित, बेस्ट बसों समेत कई वाहन फंसे

Maratha Reservation Movement: Traffic disrupted near CSMT, many vehicles including BEST buses stranded

Maratha Reservation Movement: दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के निकट मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हजारों लोगों की भीड़ जमा होने के कारण शुक्रवार यानी की आज 29 अगस्त को भारी यातायात अवरोध देखा गया।

Read Also: Yamuna: दिल्ली पर मंडरा रहा बाढ़ का संकट, खतरे के निशान के इर्द-गिर्द बह रही यमुना

मराठा समुदाय के हजारों लोग आजाद मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर उमड़ पड़े, जहां शुक्रवार को मनोज जरांगे मराठा आरक्षण के लिए अपना आंदोलन शुरू करने वाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के व्यस्त समय के दौरान बृह्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बसें और अन्य वाहन आधे घंटे से अधिक समय तक आगे नहीं बढ़ पाए। उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीएसएमटी क्षेत्र पहुंचे और जरांगे के समर्थकों से आग्रह किया कि वे सड़कें खाली करें ताकि वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो।  Maratha Reservation Movement

Read Also: ट्रंप सरकार के 50% टैरिफ का कालीन उद्योग पर गंभीर असर की आशंका, सरकार से मदद की आस

अधिकारी ने कहा कि आंदोलनकारियों को सड़कों से हटाने और यातायात को सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पनवेल-सायन रोड, वी एन पूरव रोड, ईस्टर्न फ्रीवे, पी डी’मेलो रोड, वालचंद हीराचंद मार्ग, डॉ. दादाभाई नौरोजी रोड और हजारीमल सोमानी रोड को आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। Maratha Reservation Movement

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *