UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कई दिनों तक स्थिर रहने के बाद गंगा नदी एक बार फिर उफान पर है।यहां के लोगों ने शनिवार को बताया कि नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है, जिससे घाटों पर रोजमर्रा की गतिविधियां पर प्रभाव पड़ा है।गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाविकों और दूसरे कई लोगों की आजीविका पर बुरा असर पड़ा है। उनका कहना है कि वो अपनी रोजी-रोटी के लिए पूजा-पाठ के लिए आने श्रद्धालुओं पर निर्भर रहते हैं लेकिन नावों का संचालन बंद हो जाने उनके आजीविका पर असर पड़ा है।UP:
Read also- Onam: ब्रिटेन में धूमधाम से मनाया गया ओणम उत्सव, दिखी केरल संस्कृति की झलक
बाढ़ के गंभीर हालात को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि राहत और बचाव दल हाई अलर्ट पर हैं।गंगा तट पर श्रद्धालुओं को केवल तय क्षेत्रों में ही पूजा-पाठ और स्नान करने की इजाजत है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा के किनारों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।UP:
Read also-MP : उज्जैन में शिप्रा नदी में वाहन गिरने से पुलिसकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
शिवानंद साहनी, नाविक: गंगा मैया का अभी धीरे-धीरे लगातार दो दिनों से थोड़ा आने का उनका हो गया चांस। जैसे कि अभी एक फिट लगभग एक से सवा फिट पानी आ चुका है और हमारा अंदाजा है कि अभी और पानी आने का अभी और आशंका है। हां, अभी गंगा मैया हमारे ख्याल से उधर से पानी सुना जा रहा है कि अभी पानी छोड़ा जा रहा है, वो पानी आने का आशंका है और लगभग अभी हमारे ख्याल से दो-तीन दिन तक पानी और बढ़ेगा ही।“UP:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter