गंगा आरती ने मोहा मॉरीशस के पीएम का मन, क्रूज पर सवार होकर लिया आनंद

Varanasi: Ganga Aarti impressed the Prime Minister of Mauritius, he enjoyed it while riding on a cruise

Varanasi: वाराणसी के दौरे पर आये मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार को अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। रामगुलाम ने प्रधानमंत्री मोदी से दिन में वार्ता करने के बाद शाम को गंगा आरती में शिरकत की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री शाम को पत्नी संग मां गंगा की आरती में शामिल हुए।      Varanasi

Read Also: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 27 साल जेल की सजा

रामगुलाम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। रविदास घाट पर मेहमानों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल ने खास बनारसी व्यंजनों का स्वाद चखा। रामगुलाम दिन में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से वार्ता के दौरान राष्ट्र धर्म पर चलने के बाद शाम को धर्म पथ पर चलते नजर आए। दोपहर में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अविरल निर्मल मां गंगा की गोद में क्रूज़ पर बैठकर गंगा आरती के साथ ऐतिहासिक घाटों का नजारा देखा। उनकी पत्नी और उनका प्रतिनिधिमंडल भी इन नजारों से अभिभूत दिखा। Varanasi

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण गंगा आरती संस्था के छत पर आयोजित की गई। सात अर्चकों द्वारा मां गंगा की आरती को विधि विधान से सम्पन्न कराया गया और मां गंगा से प्रार्थना की गई कि दोनों के बीच रिश्ते प्रगाढ़ बने रहें। अलकनन्दा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने अंगवस्त्र और श्री राम की चरण पादुका देकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का क्रूज पर स्वागत और अभिनन्दन किया। बयान के मुताबिक सड़क मार्ग से जबरामगुलाम और उनका प्रतिनिधिमंडल रविदास घाट पंहुचा तो उनका स्वागत बधावा लोकनृत्य और फरूवाही लोकनृत्य से किया गया।    Varanasi

Read Also: UP: गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित और छह लाइन हाजिर

क्रूज पर मेहमानों को काशी के घाटों और सदियों से गंगा किनारे खड़ी धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। बयान के अनुसार क्रूज पर खास बनारसी खान-पान का इंतजाम किया गया था जिसमें बनारसी चाट, कुल्फी, ठंडाई, लस्सी और पान आदि भी रहा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *