सड़क दुर्घटना के मामले में पूर्व CM जगनमोहन रेड्डी को बनाया गया आरोपी

Andhra Pradesh: Former CM Jaganmohan Reddy made accused in road accident case, Andhra Pradesh, Jagan Mohan Reddy, Road Accident, India News in Hindi, Latest India News Updates, Andhra Pradesh, Jagan Mohan Reddy, Road Accident- #AndhraPradesh, #LatestNews, #jaganmohanreddy, #RoadAccident, #accident

Andhra Pradesh: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी को हाल ही में पलनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव जाते समय हुई एक घातक सड़क दुर्घटना में आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अधिकारी ने ये जानकारी दी।

Read Also: आदिवासियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, अभिनेता विजय देवरकोंडा के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया कि 18 जून को जगनमोहन रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उस नेता के परिवार के सदस्य से मिलने रेंटापल्ला गए थे, जिसने एक वर्ष पहले आत्महत्या की थी। रेंटापल्ला जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री का वाहन एतुकुरु बाईपास से गुजरा था। गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस सतीश कुमार ने बताया, अलग-अलग सबूतों का विश्लेषण करने के बाद, ये पाया गया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाला व्यक्ति जगनमोहन रेड्डी के वाहन के पहियों के नीचे कुचल गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बुजुर्ग सिंगैया को गंभीर रूप से घायल पाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सिंगैया की पत्नी चीली लुरधु मैरी की शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Read Also: ईरान के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका के भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के दावे गलत

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन फुटेज और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का विश्लेषण करने के बाद पुलिस ने सिंगैया के पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन से कुचले जाने की पुष्टि की। पुलिस ने व्यक्ति के कुचले जाने की पुष्टि होने के बाद मामले में बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 49 (उकसाना) को शामिल किया तथा इसमें शामिल परिस्थितियों की जांच तेज कर दी। उन्होंने बताया कि जगनमोहन रेड्डी के अलावा अन्य आरोपियों में वाहन चालक रमना रेड्डी, निजी सहायक के. नागेश्वर रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईवी सुब्बारेड्डी, पूर्व विधायक परनी वेंकटरमैया और पूर्व मंत्री विदादला रजनी शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *