Delhi Police : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच एनआर-II की टीम में तैनात इंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा की टीम ने 15 पिस्टल और 150 कारतूस और 8 मैगज़ीन के साथ एक हथियार तस्कर और तीन रिसीवरों को गिरफ़्तार किया है। दरसहल दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिकी थी कि नीरज बवाना गैंग और सन्नी जसवंत गैंग को पिस्टल सप्पलाई,करने वाला शख्स दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस आने वाला है.Delhi Police
जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और नेताजी सुभाष पैलेस के पास से साजिद उर्फ राशिद (उम्र 42) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10 पिस्टल, 118 कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की गईं।पुलिस ने बताया कि उनकी निशानदेही पर जो इससे हथियार खरीदते थे। रिसीवर विशाल राणा उर्फ भोला, अनिकेत और सौरभ ढींगरा उर्फ मन्नी को 5 पिस्टल के साथ गिरफ़्तार कर लिया.Delhi Police
Read also-Entertainment: पति की हालत देख भावुक हुईं टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को लिखा नोट
पूछताछ में साजिद ने बताया कि वह मेरठ और मवाना (यूपी) से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में बेचता था। उसने अब तक 100 से ज्यादा हथियार सप्लाई करने की बात कबूली है। हर हथियार वह करीब ₹35,000–40,000 में खरीदता और ₹50,000–60,000 में बेचता था। शाजिद की निशानदेही पर तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए है जो हथियारो को खरीदते थे। विशाल राणा उर्फ भोला इंदरपुरी का रहने वाला है.Delhi Police
उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किये इसके बाद पुलिस ने अनिकेत उर्फ प्रदीप राजौरी गार्डन का रहने वाला है इसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये।सौरभ धींगरा उर्फ मैनी कीर्ति नगर का रहने वाला है। इसके पास से तीन पिस्टल और 27 कारतूस बरामद। है।मोहम्मद साजिद उर्फ राशिद पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या की कोशिश और अवैध हथियार का कारोबार शामिल हैं। 2023 में स्पेशल सेल ने
Read also-Rajasthan Accident: जयपुर में रिंग रोड से गिरी कार, सात लोगों की दर्दनाक मौत
मोहम्मद साजिद उर्फ राशिद को हथियारों की भारी खेप के साथ पकड़ा था। और इसके साथी विशाल राणा उर्फ भोला पर भी पहले दो बार अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं। जबकि सौरभ धींगरा उर्फ मैनी पर हत्या की कोशिश, छेड़छाड़ और धमकी जैसे केस पहले से दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस चारो बदमाशो से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है आने वाले समय मे इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी होगी.Delhi Police