Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।इसे लेकर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने आज एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर देशभर में एक जन आंदोलन के रूप में विकसित हो चुका है, जिसमें सफाई को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया गया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि वर्ष भर की प्रतिबद्धता है। उन्होंने नागरिकों और शहरी स्थानीय निकायों से अपील की कि वे 100 प्रतिशत पुराने कचरा डंप साइट्स पर कार्य शुरू करें और स्वच्छता ऐप का उपयोग करके समस्याओं की शिकायत दर्ज कराएं। Swachh Bharat Abhiyan:
Read also- दिल्ली में BMW का कहर, मोटरसाइकिल को टक्कर मारी….वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जोर देकर कहा, “स्वच्छता एक साझा जिम्मेदारी है, जो समुदाय की भागीदारी से ही साकार हो सकती है। इस वर्ष के ‘स्वच्छोत्सव’ थीम के तहत हम त्योहारों के दौरान स्वच्छ और हरी उत्सव मनाने को प्रोत्साहित करेंगे।” केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण, शहरी और परिधीय क्षेत्रों में पूर्ण कचरा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।वहीं, जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने अभियान को ‘जन आंदोलन’ करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह अभियान राष्ट्र को एकजुट कर रहा है। पाटिल ने उत्सव के बाद सफाई अभियान को जारी रखने पर बल दिया और कहा, “स्वच्छता ही सेवा अब एक जीवन पद्धति बन चुकी है।Swachh Bharat Abhiyan:
Read also- अभिनेता पवन कल्याण ने अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ की शूटिंग की पूरी
हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए ताकि भारत एक स्वच्छ राष्ट्र के रूप में उभरे।” उन्होंने जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन के एकीकृत प्रयासों पर भी प्रकाश डाला, जो जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं से जुड़े हैं।यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और जल जीवन मिशन के संयुक्त आयोजन में आयोजित की गई थी। मंत्रियों ने बताया कि अभियान के तहत देशभर में सफाई कार्यक्रम, जागरूकता अभियान और कचरा निस्तारण पर फोकस किया जाएगा। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे iGOT कर्मयोगी का उपयोग किया जाएगा, जहां ई-लर्निंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया जाएगा।Swachh Bharat Abhiyan:
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2014 में हुई थी, जो महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर समर्पित था। दस वर्षों में यह अभियान लाखों लोगों को जोड़ चुका है, और ‘स्वच्छता ही सेवा’ इसका वार्षिक हिस्सा बन गया है। मंत्रियों ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष ‘स्वच्छोत्सव’ के माध्यम से त्योहारी मौसम में प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ उत्सव मनाए जाएंगे, जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा।कॉन्फ्रेंस के अंत में केंद्रीय मंत्रियों ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। यह आयोजन न केवल सफाई पर केंद्रित है, बल्कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। Swachh Bharat Abhiyan:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter