Parliament Special Session 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगलवार को नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई सांसदों से मुलाकात की। एम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से हाथ मिलाया।इससे पहले सभी सांसदों ने पुरानी संसद में ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लिया।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी –कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कहा कि 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा हासिल करने के लिए हमें अपने नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है।अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र के गठन के सालों बाद किए गए जमीनी काम ने हमें अहम रूप से मजबूत बनाया है। हालांकि, जैसे-जैसे हम इस मकसद की तरफ आगे बढ़ रहे हैं हमें उन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिन पर तत्काल ध्यान देने और उनके समाधान की जरूरत है।
Read also-निज्जर की हत्या के आरोपों पर भारत नाराज, कनाडा के राजनयिक निष्कासित
संसद फोटो सेशन: ग्रुप फोटो खिंचवाने के लिए राज्यसभा और लोकसभा सांसद जुटे- राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मंगलवार को पुराने संसद भवन के भीतरी प्रांगण में सामूहिक फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा हुए। लोकसभा के बुलेटिन के मुताबिक सबसे पहले राज्यसभा और 17वीं लोकसभा के सदस्यों की एक संयुक्त तस्वीर ली जाएगी। इसके बाद राज्यसभा सांसदों की ग्रुप फोटो होगी और बाद में लोकसभा सदस्यों की ग्रुप फोटो क्लिक की जाएगी।
पहली पंक्ति में उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच. डी. देवगौड़ा को बैठाना था। एक और बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, लोकसभा में आठ और उससे ज्यादा और राज्यसभा में पांच या उससे ज्यादा क्षमता वाले दलों के नेता, वरिष्ठ सदस्य, सबसे बुजुर्ग सदस्य, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव भी पहली पंक्ति में बैठेंगे। पुरानी बिल्डिंग के सेंट्रल हॉल में एक समारोह के बाद, कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी। लोकसभा की बैठक दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर नए भवन में शुरू होगी जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
