PM Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा और जनकल्याण के उत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है। सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और ‘नमो युवा दौड़’ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। PM Birthday
Read also-PM Birthday: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर वैश्विक नेताओं ने दी शुभकामनाएं
वही पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने जनजातीय समुदायों के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित भी किया।बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं।PM Birthday
Read also- Hyundai का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों के वेतन में करेगी 31 हजार रुपये की बढ़ोतरी
पीएम मोदी के जन्मदिन के इस अवसर पर देश-विदेश से पीएम मोदी को बधाइयों का तांता लगा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने असाधारण नेतृत्व से देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम को शुभकामनाएं दीं।PM Birthday
वही विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान किया और कई योजनाओं का शुभारंभ किया।वही केंद्रीय में मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान किया।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई पहल का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी ।वही राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सिटी पार्क में स्वच्छता अभियान के साथ सेवा पखवाड़ा शुरू किया और पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।पीएम मोदी का यह जन्मदिन न केवल उत्सव का अवसर है, बल्कि उनके नेतृत्व में भारत की प्रगति और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।PM Birthday