Gujarat में प्रियंका गांधी की दहाड़ कहा, काग्रेंस सत्ता मे आई तो जीएसटी मुक्त होगी खेती

Priyanka Gandhi on PM Modi

Priyanka Gandhi on PM Modi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि अगर पिछले दस साल में लोगों के जीवन में कोई तरक्की नहीं हुई तो अगले पांच साल में भी नहीं होगी।गुजरात के वलसाड में रैली में उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के लोगों ने इस देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया है। आपके पूर्वजों ने इस देश की आजादी के लिए खून और पसीना बहाया है। हमारी आपके प्रति जिम्मेदारी है और आपकी जिम्मेदारी देश के प्रति है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद 400 रुपये के गैस सिलेंडर की कीमत 1200 रुपये हो जाएगी। ये सच्चाई है। हम किसानों के लिए काम करना चाहते हैं। हमने कहा है कि खेती के सामानों को जीएसटी मुक्त किया जाएगा।

Read also-वाईएसआरसीपी ने चुनावी घोषणापत्र किया जारी , कल्याण पेंशन 3,000 से बढ़ाकर 3,500 रुपये की

प्रियंका गांधी बोलती है कि मेरे परिवार के सदस्यों ने अपना जीवन दिया है इस देश के लिए आपके पूर्वजों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना खून पसीना बहाया है एक जिम्मेदारी है हमारी। हमारी आपके प्रति और आपकी अपने देश के प्रति कि हम सच्चाई को पहचानें तो जैसे मैंने कहा कि सच्चाई वही है
जो आप जी रहे हैं अगर आपके जीवन में 10 सालों में तरक्की नहीं आई तो मोदी जी यहां खड़े होकर कुछ भी कह लें मैं आपको गारंटी करके कह सकती हूं कि आप इनको फिर से लाएंगे तो पांच साल कुछ भी नहीं होगा आपके जीवन में, कोई तरक्की नहीं आएगी, वहीं के वहीं रहेंगे आप, वही पांच किलो राशन, कोई रोजगार नहीं, महंगाई कम नहीं होगी। चुनाव खत्म होगा तो वही 400 का सिलेंडर 1200 पर वापस आ जाएगा।

Read Also: 3D Map: डार्क एनर्जी को समझना हो गया आसान, यूनिवर्स का सबसे बड़ा 3D मैप बनकर तैयार..

क्योंकि सच्चाई यही है हम किसानों के लिए काम करना चाहते हैं। हमने कह दिया है कि जो भी खेती का सामान है उस पर जीएसटी नहीं होगी। मुक्त हो जाएगा जीएसटी से। हमने कहा है कि आपके कर्ज माफ करने के लिए स्थाई आयोग बनेगा, ताकि जब जब आप कर्ज में होंगे तब आपको किसी सरकारी ऑर्डर की जरूरत नहीं होगी। आप उस आयोग में जा पाएंगे कि मेरा इतना कर्ज है और आपकी मदद होगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *