भरूच सीट AAP को देने में मायूसी हुई लेकिन गठबंधन के तहत समझौता किया-जयराम रमेश

Disappointed in giving Bharuch seat to AAP but made a compromise as part of alliance

JaiRam Ramesh- कांग्रेस सांसद जयराम रमेश(JaiRam Ramesh) ने रविवार को कहा कि गठबंधन में कुछ समझौते करने पड़ते हैं.उनका ये बयान भरूच सीट को लेकर आया है.जिसे कांग्रेस आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के दौरान भरूच लोकसभा क्षेत्र के लिए सुरक्षित नहीं कर पाई थी.

मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि ये सीट अहमद पटेल के नाम से जुड़ी हुई है। इस तथ्य के बावजूद कि हमने पिछले 40 सालों में वो सीट नहीं जीती है, ये अहमद पटेल के नाम से जुड़ी हुई है।’ इस बात का भी दुख था कि गठबंधन में हमें वो सीट आम आदमी पार्टी को देनी पड़ेगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फैसल और मुमताज ने कोई बयान दिया है; उन्होंने सिर्फ अपनी निराशा जताई है.

Read also- Andhra Pradesh: टीडीपी और वाईएसआरसीपी ने राज्य के विशेष दर्जे के लिए लड़ाई नहीं लड़ी- AP कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला

उन्होंने कहा कि राहुल जी ने बहुत कोशिश की, वो खुद चाहते थे कि भरूच, क्योंकि अहमद पटेल के नाम से जुड़ी हुई है, हम लड़ें लेकिन कुछ कारण से वो हो नहीं पाया, क्योंकि आप जब गठबंधन में होते हैं, गठबंधन में कुछ देना पड़ता है कुछ लेना पड़ता है। गठबंधन में समझौते की जरूरत होती है तो उस समझौते में भरूच सीट निकल गई तो मुझे भी मायूसी हुई, मुझे भी उदासी हुई ये वास्तविक है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *