Kerala: केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने शुक्रवार को सदन में राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी आर अनिल से माफी मांगी।सतीशन ने एक दिन पहले आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के संबंध में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अनिल पर ‘‘झूठ बोलने’’ का आरोप लगाया था।सतीशन ने कहा कि उन्होंने ये टिप्पणी अचानक उकसावे में की थी और जनता दल (सेक्युलर) विधायक मैथ्यू टी थॉमस ने उनसे कहा था कि यह असंसदीय है।Kerala
Read also- Banihal: जम्मू कश्मीर में बहाल हुई रेल सेवा, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस पर गौर किया और आज (शुक्रवार) मैंने अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि मैं अपनी टिप्पणी वापस ले रहा हूं और इसे सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।’’सतीशन ने कहा, ‘‘इस मामले में मैं मंत्री और सदन से क्षमा मांगता हूं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। यह मेरी गलती थी।’’सतीशन के क्षमा मांगने के बाद अध्यक्ष ए. एन. शमशीर ने इसकी सराहना की और कहा कि हर कोई इस प्रथा का अनुकरण कर सकता है।Kerala
Read also-Suzuki: जीएसटी कटौती से सुजुकी मोटरसाइकिल के दाम होंगे कम, ग्राहकों को बड़ी राहत
उन्होंने कहा, ‘‘अचानक उकसावे में आकर इस्तेमाल किए गए शब्दों को सही करने को हार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।’सतीशन ने कहा कि उन्हें गुस्सा मंत्री के इस दावे के बाद आया कि विपक्षी नेता ने हाल में परवूर में आयोजित ओणम बाज़ार में सरकार की प्रशंसा की थी।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उस कार्यक्रम को रद्द करने के लिए कहा था क्योंकि मैं देर से पहुंचा था लेकिन जब आयोजकों ने मुझे बोलने के लिए कहा तो मैंने एक मिनट के लिए बोला।’सतीशन ने विधानसभा में साफ किया, ‘‘लेकिन मैंने अपने भाषण में कभी भी सरकार की प्रशंसा नहीं की और केवल सप्लाईको (केरल राज्य नागरिक आपूर्ति निगम)के महत्व के बारे में ही बात की।’विपक्ष के नेता ने कहा कि वे 24 सालों से सदन के सदस्य हैं और उनके किसी भी शब्द को किसी भी अध्यक्ष को विधानसभा के रिकॉर्ड से नहीं हटाना पड़ा।उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगा कि मेरे ये शब्द रिकॉर्ड में नहीं रहने चाहिए।’’Kerala