Delhi: दिल्ली की चर्चित लव कुश रामलीला कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा दिया है। धार्मिक और सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद लिया गया ये कदम, बीजेपी ने कमेटी के इस फैसला का स्वागत किया है।Delhi:
दिल्ली के लालकिला मैदान की सबसे चर्चित लव कुश रामलीला इस बार विवादों में आ गई थी। बता दें कि दिल्ली और पूरे NCR क्षेत्र में कई जगहों पर भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है।कमेटी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चित तारिका पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका देने की घोषणा की थी।Delhi:
Read also- Delhi: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने सामने पेश हुए पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह
लेकिन इस फैसले का धार्मिक जगत और सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध किया। दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी कमेटी को पत्र लिखकर इस निर्णय का विरोध दर्ज कराया था। बीजेपी- प्रवीण कपूर ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा कर धार्मिक और सामाजिक जगत की भावनाओं का सम्मान किया है।
Read Also: कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन ठप, शहर के कई हिस्से जलमग्न
उन्होंने कहा कि आज कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले की घोषणा कर दी। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कमेटी के इस कदम का स्वागत किया है।धार्मिक और सामाजिक दबाव के बाद यह फैसला लिया गया है , गौरतलब है कि लव कुश रामलीला दिल्ली की प्रमुख रामलीला में से एक है। इसने मंचन में टेक्नोलॉजी को जोड़कर युवाओं को जोड़ने का बड़ा काम किया है।Delhi:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter