Zepto: श्रम मंत्रालय की बड़ी पहल, रोजगार बढ़ाने के लिए जेप्टो के साथ किए हस्ताक्षर

Zepto

Zepto: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर रोजगार के अवसरों के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए त्वरित आपूर्ति सेवा कंपनी जेप्टो के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बयान के अनुसार, जेप्टो इस समझौते की अवधि में 10,000 नौकरियां उपलब्ध कराएगी, जिससे युवाओं, महिलाओं और पहली नौकरी चाहने वालों के लिए शहरी क्षेत्रों में एक नियमित और सुव्यवस्थित रोजगार मार्ग बनेगा।Zepto

Read also- Bollywood: अभिनेता कमल हासन ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर मोहनलाल को दी बधाई

पिछले एक साल में, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अमेजन, स्विगी, रैपिडो और क्विकर जॉब्स सहित कई प्रमुख संगठनों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन साझेदारियों के माध्यम से एनसीएस पोर्टल पर लगभग पांच लाख रिक्तियां उपलब्ध हो चुकी हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मजबूत हुए हैं।Zepto

Read also- Congress: गाजा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, दिया बड़ा बयान

मांडविया ने कहा, “राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) मंच नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों के बीच एक अनूठा माध्यम बनकर उभरा है। अबतक इस मंच पर 52 लाख से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हैं, 5.79 करोड़ से अधिक नौकरी चाहने वाले जुड़े हैं, और 7.22 करोड़ से अधिक रिक्तियां जोड़ी गई हैं। इस प्रकार, एनसीएसअब न केवल नौकरी सूचनाओं का स्रोत है, बल्कि यह सभी रोजगार-संबंधी सेवाओं के लिए एक समग्र समाधान बन गया है।मंत्रालय और जेप्टो के बीच सहयोग पर मांडविया ने जोर देकर कहा कि यह साझेदारी युवाओं के लिए अवसर के नए द्वार खोलेगी, साथ ही जेप्टो को मानव संसाधन के उपयुक्त प्रतिभा पूल से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। Zepto

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *