Kerala: वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष एन. डी. अप्पाचन ने बृहस्पतिवार को पार्टी के स्थानीय नेतृत्व में कथित आंतरिक कलह के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी सूत्रों ने ये जानकारी दी।जब मीडिया ने उनके इस्तीफे के बारे में पूछा, तो अप्पाचन ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और अब केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) को फैसला करना है कि इसे स्वीकार किया जाए या नहीं।Kerala:
Read also- Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया चुनाव प्रभारी बनाया
उन्होंने कहा, “अगर वे इसे स्वीकार करते हैं, तो मैं पद छोड़ दूंगा। अगर वे चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं, तो उन्हें ऐसा कहने दीजिए।’’उन्होंने ये भी कहा कि वे डीसीसी अध्यक्ष पद पर बने रहने के ‘बहुत इच्छुक नहीं’ हैं। इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इसका खुलासा नहीं करेंगे।ये कदम कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का वायनाड दौरा खत्म होने के दो दिन बाद उठाया गया है।Kerala: