तमिलनाडु: TVK प्रमुख विजय ने नमक्कल की रैली में कहा- ‘DMK को वोट देना BJP को वोट देना है’

#TVK

तमिलनाडु के पश्चिमी कोंगु क्षेत्र में पहली बार अपने अभियान की शुरुआत करते हुए TVK प्रमुख एवं मशहूर फिल्म अभिनेता विजय ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ DMK को वोट देना BJP को वोट देना है और मुख्य विपक्षी दल AIADMK के भगवा पार्टी के साथ गठबंधन को “अनुचित और अवसरवादी” बताया है।

Read Also: नवरात्रि का छठा दिन: मां कात्यायनी की हो रही विशेष पूजा-अर्चना, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

विजय ने आरोप लगाया कि “DMK परिवार” का BJP के साथ गुप्त संबंध है और इसलिए DMK को वोट देना BJP को वोट देना है और दोहराया कि तमिलगा वेत्री कझगम “फासीवादी भाजपा शासन” के साथ कभी कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने सत्तारूढ़ द्रमुक पर 2021 के चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा और अपने वादों को क्रमवार सूचीबद्ध किया।

उन्होंने पूछा कि क्या सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसे वादे पूरे हुए हैं। अक्सर “अम्मा का नाम जपने” के बावजूद दिवंगत पार्टी की मुखिया जे. जयललिता के आदर्शों को भूलने के लिए मुख्य AIADMK निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसने BJP के साथ एक अनुचित और अनुपयुक्त गठबंधन बनाया है और ये अवसरवादी भी है। AIADMK का दावा है कि ऐसा गठबंधन तमिलनाडु के कल्याण के लिए था और TVK ऐसा अवसरवादी राजनीतिक रुख नहीं अपनाएगा।

Read Also: बरेली बवाल: हिंसा भड़काने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा को किया गया गिरफ्तार

विजय ने कहा, “केंद्र की BJP सरकार ने तमिलनाडु के लिए क्या किया ? क्या BJP ने तमिलनाडु को नीट के दायरे से मुक्त कर दिया है।” किडनी रैकेट की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी TVK सत्ता में आएगी तो इस अपराध के पीछे जो लोग हैं उन्हें दंडित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि TVK आम लोगों की आवाज़ है जबकि DMK तमिलनाडु को लूट रही है और 2026 का विधानसभा चुनाव TVK और DMK के बीच होगा। पश्चिमी कोंगु क्षेत्र का हिस्सा नमक्कल दशकों से AIADMK का गढ़ रहा है। वहीं BJP का भी कोंगु क्षेत्र में कुछ प्रभाव है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *