PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में एक बड़ा ऐलान तो किया ही, साथ ही विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा है। बिना नाम लिए राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा “आजकल लोग ‘जननायक’ पद की चोरी करने में लगे हैं!” PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से बिहार को कई बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने ‘भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया। यह यूनिवर्सिटी युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उद्योग-प्रेरित कोर्स और व्यावसायिक शिक्षा देगी। इसके अलावा, पीएम मोदी ने करीब 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ किया। PM Modi
Read Also: PM Modi Haryana Visit: 17 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकार की खूब तारीफ की। पीएम ने कहा “नीतीश जी की डबल इंजन सरकार बिहार की शिक्षा को आधुनिक बना रही है। पहले आरजेडी शासन में शिक्षा की खराब हालत से लाखों युवा पलायन को मजबूर हुए थे, लेकिन अब बिहार बदल रहा है।” PM Modi
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का असली तीर विपक्ष पर चला। कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार के जन-जन ने बनाया। उनके जीवन से प्रेरित होकर यह उपाधि दी। लेकिन आजकल कुछ लोग इस ‘जननायक’ पद की चोरी करने में लगे हैं। मैं बिहारवासियों से अपील करता हूं – चौकन्ना रहिए, सावधान रहिए!” PM Modi
पीएम मोदी का यह बयान साफ तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इशारा कर रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर राहुल को ‘जननायक’ कहकर प्रचारित किया है। इसी तरह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के लिए भी यह शब्द इस्तेमाल किया है। PM Modi
Read Also: Bollywood Hits: फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 16 करोड़ रुपये
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम का यह हमला विपक्ष को झटका देने के लिए है। पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और शिक्षा विस्तार के लिए समर्पित कर दिया। यह यूनिवर्सिटी उनके सपनों को साकार करेगी।” बहरहाल पीएम का यह बयान बिहार के ओबीसी वोट बैंक को टारगेट करता है।पीएम मोदी ने चुनावी माहौल में कर्पूरी ठाकुर का जननायक नाम लेकर विपक्ष की नैतिकता पर सवाल उठाये हैं। PM Modi